बस्ती । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आगामी 28 मार्च को जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने, बस्ती शहर में मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से जिलाधिकारी कार्यालय तक पद यात्रा निकाली जायेगी। यह जानकारी देते हुये ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने बताया कि इस पद यात्रा में बहुजन क्रान्ति मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय नाई महासभा के साथ ही अनेक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
उन्होने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पद यात्रा गांधीनगर से पानी टंकी होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगी जहां जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जायेगा।
No comments:
Post a Comment