गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बताया है कि तीन महीने पहले तैयार एयरपोर्ट का नया टर्मिनल आगामी 28 मार्च तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। नागर सुरक्षा विमानन ब्यूरो से इसे खोले जाने की मंजूरी 28 तक जरूर मिल जाएगी। सांसद ने बताया कि इसे लेकर उन्हें महानिदेशक नागर सुरक्षा विमानन ब्यूरो ने मुलाकात के दौरान आश्वस्त किया है।
रेस्टोरेंट और शॉपिंग का भी उठा सकेंगे आनंद
सांसद ने बताया कि नए टर्मिनल में यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट और शॉपिंग के लिए दुकानों की उपलब्धता रहेगी। नए टर्मिनल में एक साथ 500 यात्री बैठकर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर सकेंगे। वर्तमान में एक बार में मात्र 200 यात्री ही चेकइन कर सकते हैं। सांसद ने बताया कि टर्मिनल में स्वचालित सीढ़ियां, टिकट काउंटर, चेकइन काउंटर के साथ ही कैफेटेरिया और एटीएम भी लगाए जाएंगे।
11 करोड़ खर्च कर तैयार हुआ टर्मिनल
आगमन हॉल में सामान लेने के लिए दो बेल्ट लगाए गए हैं। टर्मिनल के निर्माण में 11 करोड़ रुपये का खर्च आया है। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
दुर्लभ कला सहेजने के लिए मिलेंगे पांच लाख
दुर्लभ व लुप्त हो रही कलाओं संगीत, शिल्प, लोकनृत्य आदि के संरक्षण व संवर्धन को लेकर शासन ने नई योजना बनाई है। इसके मुताबिक इस बार ऐसा करने वाले लोगों या समूहों को प्रोत्साहित किया जाना है। उन्हें पांच लाख रुपये की एकमुश्त धनराशि दी जानी है, जिससे वह कलाओं को संरक्षित करने के साथ उसे पुनजीर्वित किया जाना भी सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि योजना का फोकस राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व के मशहूर पर्यटक स्थलों के आसपास के 50 किमी दायरे में आने वाली दुर्लभ कलाओं पर है। शासन ने योजना के क्रियान्वयन के लिए पर्यटन विभाग से ऐसी लोक कलाओं की सूची मांगी है, जिनके संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment