बस्ती । गुरूवार को विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक पौराणिक शिव मंदिर झुंगीनाथ के परिसर में अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में दुबौलिया विकास खण्ड के मंझरिया तुर्कीपुर गांव में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अनुष्ठान अखण्ड रामायण, भण्डारे और कार्यालय के उद्घाटन की रूप रेखा पर विचार किया गया। नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक में अखिलेश सिंह ने कहा कि हिन्दुत्व की रक्षा के लिये सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
अखिलेश सिंह ने बताया कि मंझरिया तुर्कीपुर गांव में 25 मार्च को अखण्ड रामायण आरम्भ होगा और 26 मार्च को भण्डारे के साथ ही दुबौलिया विकास खण्ड के कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य महंत योगी रमेन्द्र नाथ हिस्सा लेंगे।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से राकेश सिंह, अजय मिश्रा, विजय शंकर शुक्ला, अमरजीत सिंह, बाबा जय प्रकाश दास, देवेन्द्र सिंह बबलू, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, चंद्रमणि पाठक शानू, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू’, दुर्गेश सिंह, शीतला प्रसाद गिरी, जितेन्द्र पाण्डेय, नरसिंह नारायण, प्रदीप सोनी, प्रेम प्रकाश हिन्दू, सुरेन्द्र चौधरी, ओम प्रकाश तिवारी, जितेन्द्र कुमार निषाद, घनश्याम यादव, मुरलीधर शाहनी, रामचन्द्र प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी, अजय निषाद, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment