<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 23, 2023

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक की स्मृति में पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 24 मार्च श्रद्धांजलि सभा

भोपाल। प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक की स्मृति में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप नगर स्थित विकास भवन परिसर में 24 मार्च शाम 5 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। प्रो. सुरेश ने कहा कि वैदिक जी न केवल देश के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक थे, बल्कि मध्यप्रदेश की शान थे और हिन्दी को वैश्विक मंच दिलाने में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है स उल्लेखनीय है की डॉ. वैदिक जी का दुरूखद निधन 14 मार्च को हो गया था।


- वरिष्ठ संपादक अभय छजलानी को दी श्रद्धांजलि :

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ संपादक अभय छजलानी के निधन पर विश्वविद्यालय की ओर से श्रद्धांजलि दी गईं। महाराणा प्रताप नगर स्थित परिसर में कुलपति प्रो. केजी सुरेश, कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय छजलानी के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश और एडजंक्ट प्रोफेसर शिवकुमार विवेक ने अपने विचार व्यक्त किए। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages