<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 14, 2023

23 मार्च से भ्रष्ट सरकारी कार्यालयोें, अधिकारियों के विरूद्ध आन्दोलन छेड़ेगी कांग्रेस

-  भाजपा की सरकार में बढ गयी रिश्वत की कीमत- महेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर आर्थिक भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा, थानोें पर वसूली, उत्पीड़न नहीं होगा, तहसीलों में बिना रिश्वत के काम और अस्पतालों में बेहतर इलाज होगा। आर.टी.ओ. में मनमानी वसूली नहीं होगी किन्तु  सच्चाई ये है कि भाजपा की सरकार में विभागों में बेईमान  अधिकारियोें ने वसूली का दर बढा दिया और इसकी कीमत आम जनता को चुकानी पड़ रही है। जनता अवैध वसूली से त्रस्त है। इन सवालों को लेकर शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च से 31 मार्च तक कांग्रेस भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलायेगी।


प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज स्थिति ये है कि अनेक सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। तहसील, थाना, अस्पताल, आर.टी.ओ. कार्यालय, खनन विभाग, डूडा, रजिस्ट्री कार्यालय और विकास खण्ड कार्यालयों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में लोग चक्कर काटते रहते हैं किन्तु बिना सुविधा शुल्क दिये कोई काम नहीं होता। कहा कि आर.टी.आई. प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चिन्हित भ्रष्टाचार के लिये बदनाम कार्यालयों का काला चिट्ठा खोलकर जनहित में संघर्ष तेज करेंगे जिससे भाजपा सरकार का सच लोगों के सामने आये और आम आदमी को घूसखोरी से मुक्ति मिले। कहा कि पूर्व में कांग्रेस की मनमोहन सिंह की सरकार में जन सूचना अधिकार 2005 इस उद्देश्य से लागू किया गया था कि घूस को आम आदमी घूसा दिखा सके किन्तु भाजपा सरकार में जन सूचना अधिकार के सवालों का जबाब ही नहीं दिया जाता और बेईमान अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इन सवालों को लेकर जन आन्दोलन छेड़ा जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages