बस्ती। भारतीय किसान यूनियन द्वारा वाल्टरगंज चीनी मिल गेट के सामने आगामी 12 मार्च को दिन में 10 बजे से किसान पंचायत का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये भाकियू जिलाध्यक्ष हृदयराम वर्मा ने बताया कि वाल्टरगंज चीनी मिल पर गन्ना किसानों, मिल श्रमिकों का भुगतान कराये जाने, मुण्डेरवा चीनी मिल की तरह वाल्टरगंज चीनी मिल का अधिग्रहण कर उसे चलाये जाने, चीनी मिल के सभी श्रमिकों का बकाया वेतन एवं फण्ड दिलाये जाने, जंगली जानवर और आवारा पशुओं से किसानों के फसलों की सुरक्षा, नगर पंचायत कप्तानगंज में सफाई कर्मचारी नियुक्ति में घोटाले की जांच कराकर कार्यरत कर्मचारियों का बकाया वेतन दिलाये जाने आदि के मुद्दे उठाने के बाद ज्ञापन सौंपा जायेगा।
No comments:
Post a Comment