<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 30, 2023

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारम्भ 01 अप्रैल से

बस्ती। संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारम्भ 01 अप्रैल शनिवार को प्रातः 09.00 बजे राजकीय इण्टर कालेज मैदान से जागरूकता रैली निकाल कर किया जायेंगा। उक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी। रैली शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में पहुॅचकर समाप्त होगी।




जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह को बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलों अभियान के साथ जोड़ा गया है, जिससे संचारी रोगों के प्रति विशेष जागरूकता संदेश दिया जा सकें। इसके साथ ही गर्म लू (हीटवेब) से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जायेंगा। इस संदर्भ में इसके पूर्व भी जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर ली गयी है। स्थानीय निकायों, नोडल अध्यापको तथा ब्लाक स्तरीय संवेदीकरण की बैठक कर विभागीय दिशा निर्देश दिया गया है। अभियान के संचालन में सम्मिलित विभाग के अधिकारी विशेष सतर्कता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

उन्होने कहा कि अभियान के दौरान 11 विभागों द्वारा समन्वित प्रयास करके इन रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल नामित है, जो जनपद, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके अभियान संचालित करेंगा। अभियान के दौरान बुखार, इन्फ्लुएन्जा लाइक इलनेश (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों के प्राप्त सूची के अनुसार रोगियों का उपचार किया जायेंगा। विभाग द्वारा अभियान की मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण का कार्य भी किया जायेंगा।

बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आई. ए. अंसारी ने किया। इसमें सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, उप जिलाधिकारी रूधौली आनन्द श्रीनेत, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, सीएमएस कैली डा0 एन.एन. प्रसाद, डा. ए.के. मिश्रा, डॉ0 अजीत कुशवाहा, डीसी रवीन्द्र चौधरी, एम.आई. विशाल मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति, राजाशेर सिंह, मनीष सिंह, सावित्री देवी, सहित सभी सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages