बस्ती। कटेश्वर पार्क स्थित कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा0 शीला शर्मा के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिले और बधाइयां दीं। डा0 शीला शर्मा ने कहा कांग्रेस समरसता के सिद्धान्तों पर चलने वाली पार्टी है, और होली समरसता को मजबूती देने वाला पर्व है।
उन्होने कहा देश प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक परिवेश काफी दूषित हो चुका है। कांग्रेस ने इस बीच नफरतों को हतोत्साहित करने का देशव्यापी अभियान छेड़ रखा है। देश की जनता भी चाहती है गंगा जमुनी तहजीब जिंदा रहे जो भारत की पहचान है, लेकिन दुष्प्रचार और घटिया राजनीतिक सोच ने पूरा माहौल दूषित कर रखा है। ऐसे में कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। उन्होने सभी को होली की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर श्रीमती रंजना सिंह, मंजू पाण्डेय, नीलम विश्वकर्मा, शकुन्तला देवी, विनोदरानी आहूजा, राधा देवी, कंचन देवी, माया चतुर्वेदी, देवता देवी, नर्वदेश्वर शुक्ल, गिरजेश पाल, प्रमोद द्विवेदी, अवधेश सिंह, रामबचन भारती, साधू पाण्डेय, जगदीश शर्मा, जयराम वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment