बस्ती । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के पुलिसिया उत्पीड़न, गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर धरना दिया। धरने के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेजा गया।
धरने को सम्बोधित करते हुये आप जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा कि पार्टी के बढते जनाधार से भाजपा सरकार भयभीत हो गई है और झूठे आरोप लगाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का उत्पीड़न कर उन्हें गिरफ्तार करते हुये जेलों में डाला जा रहा है। कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं है, देश की जनता सच्चाई को जान रही है कि किस तरह से सीबीआई का दुरूपयोग किया जा रहा है। वक्त आने पर देश की जनता इसका जबाब देगी। मांग किया कि आप नेताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाने की जगह उन्हें रिहा किया जाय।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई और केन्द्र सरकार के इशारे पर अंसैवधानिक कृत्य को रोके जाने की मांग किया गया है।
शास्त्री चौक पर हुये धरना प्रदर्शन एवं ज्ञाापन सौंपने वालों में सैनिक प्रकोष्ठ के बौद्ध प्रान्त अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल, फिरदौस अहमद, वीरेन्द्र यादव, डा. राम सुभाष वर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता, राम सजन सूर्यबंशी, नन्दलाल केजरीवाल, अब्दुल कयूम, उत्तम चन्द्र चौधरी, मो. सुबहान अली, राम किशुन चौधरी, मिथलेश भारती, मनोज कुमार पाण्डेय, रामयज्ञ निषाद, यू.एन. त्रिपाठी, प्रेमचन्द्र चौधरी, राम अधार, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment