<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 16, 2023

महानिदेशक व संरक्षा द्वारा लखनऊ - गोंडा के मध्य किया गया पावदान संरक्षा निरीक्षण

लखनऊ। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महानिदेशक व संरक्षा, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ब्रज मोहन अग्रवाल द्वारा कार्यकारी निदेशक व संरक्षा तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ संरक्षा के दृष्टिगत आज पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक व गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ-गोंडा के मध्य पावदान संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौकाघाट- घाघरा घाट स्टेशनों के मध्य एलगिन ब्रिज संख्या 391 तथा उक्त रेलखण्ड पर स्थित स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा। इसके पश्चात गोंडा स्थित लोको शेड गोंडा का संरक्षा निरीक्षण किया।


        गोंडा पहुंचने पर महानिदेशक व संरक्षा ने ब्रज मोहन अग्रवाल ने सर्वप्रथम संरक्षा अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम लोको शेड किया। इस दौरान उन्होंने ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया तथा लोको अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके पश्चात लोको शेड गोण्डा सभागार में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर व टीआरएस आशीष मद्धेशिया ने लोको शेड की संरचना, अनुरक्षण कार्य प्रणाली, कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं संरक्षा सामग्री, आपदा प्रबन्धन उपकरणों की पर्याप्तता पर प्रस्तुतीकरण दिया एवं संरक्षा अधिकारियों के सुझाव पर अमल किए जाने की सहमति व्यक्त की।
        चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि संरक्षा सर्वोपरि है। संरक्षा जांच में पायी गयी कमियों को दूर करने तथा आने वाली समस्याओं के निदान हेतु किये जा रहे कार्यों से निरंतर महाप्रबन्धक तथा मंडल रेल प्रबंधक को विशेष रूप से अवगत कराया जाए।  
      इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (इंजी) विल्सन लागुन लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर व तृतीय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर व टीआरडी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक व सामान्य एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages