बस्ती। दिल्ली गुरूद्वारे से चलकर गुरु घर सेवक का एक दल साइकिल से 2000 किमी की यात्रा तय करते हुये बुधवार को बस्ती पहुचा। बस्ती पहुंचने पर सुगरमिल गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह की अगुवाई में यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। टोल प्लाजा से बस्ती शहर के लोग यात्रियों के साथ शामिज होकर बस्ती शहर तक आये। यात्रियों का अंतिम पडाव सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब है।
सरदार आतमजीत सिंह ने बताया कि उनका दल प्रतिदिन 200 किमी. की यात्रा पूरी करता है। विश्राम के बाद पुनः अगले पड़ा की ओर चल देते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को बस्ती आना हुआ। उन्होने आम जनमानस को संदेश देते हुये कहा हिन्दू समाज की रक्षा के लिये गुरू गोविंद सिंह ने अपना समूचा जीवन समर्पित कर दिया। उनके योगदान हमारे लिये प्रेरणादायक हैं। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सरदार सतेन्द्र पाल सिंह डेजी, नरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामू सरदार, अनूप अरोरा, आनंद राजपाल, मीना राजपाल, बलवन्त कौर, श्रीमती बबली कौर, प्रीती कौर, गुरमीत सिंह, रोशनी कौर, बलजीत कौर, सुपेन्द्र पाल, रविन्द्र कौर, महिमा कौर, मनन कौर, गीता अरोरा, राजन अरोरा, बीना मेंहगी, राजेन्द्र अरोरा, रीता आदि की मौजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment