मालवीय रोड स्थित अपने आवास पर स्वागत के बाद देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका पूरी निष्ठा से पालन करके कांग्रेस को मजबूत किया जायेगा। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपने वायदों को पूरा कर पाने में विफल रही है। योगी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पूरी तरह से चुनावी है और उसमें नौजवानों, बेरोजगारों, किसानों, व्यापारियों की घोर उपेक्षा की गई है।
कांग्रेस नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से शौकत अली, अलीम अख्तर, फिरोज खान, सलाहुद्दीन, विजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, महफूज अली, अहमद अली, मोहम्मद इमरान, सुधीर श्रीवास्तव, मो. अशरफ अली, महबूब हसन, अजीत श्रीवास्तव, नजीर अहमद, इम्तियाज रायनी, एजाज अली आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment