बस्ती। चित्रांश क्लब की महिला विंग का शपथ ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। क्लब प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने साल 2023 के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। सभी ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव, संरक्षिक संध्या दिक्षित, संयोजिका प्रतिमा श्रीवास्तव, महामंत्री संजू श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव छोटी, उपाध्यक्ष संज्ञा श्रीवास्तव एवं प्रतिभा श्रीवास्तव, सूचना प्रभारी रागिनी श्रीवास्तव को शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा सामाजिक संस्थाओं में चित्रांश क्लब की अपनी एक विशिष्ट पहचान है। उन्होने यह भी कहा कि समाजसेवा का क्षेत्र बहुत व्यापक है। चित्रांश क्लब को समाजसेवा का दायरा बढ़ाना होगा। बस्ती को चित्रांश क्लब से काफी उम्मीदें हैं।
उन्होने कहा क्लब पदाधिकारियों को नये सत्र की शुरूआत में ही पूरे वर्ष के क्रिकलापों की रूपरेखा तय कर लेनी चाहिये और समय समय पर उन पर कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिये। उन्होने नये पदाधिकारियों को शुभकामनायें दिया। वैष्णवी पाण्डेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इससे पहले डा. श्रेया, दिनेश श्रीवास्तव, आनंद राजपाल, डा. रामकृष्णलाल जगमग, आशीष श्रीवास्तव, नीलम सिंह, इन्दू चित्रगुप्त आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। दिनेश श्रीवास्तव ने क्लब के क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा समाजसेवा का क्षेत्र बेहद चुनौतीपुर्ण है। एक सामाजिक कार्यकर्ता को परिवार से लेकर समाज तक सभी से सामंजस्य बनाकर चलना पडता है।
No comments:
Post a Comment