बस्ती । रायपुर में हुये कांग्रेस के 85 वा महाअधिवेशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल रहे महादेवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार आर्य ने कहा कि कांग्रेस सिद्धांतो पर चलने वाली पार्टी है जनता का कल्याण और देश हित में कार्य ही हमे शक्ति और ऊर्जा मिलता है । कहा कि पार्टी में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, युवाओं और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षित होने पर पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
दूरभाष के माध्यम से कांग्रेस नेता बृजेश कुमार आर्य ने कहा कि पार्टी के अधिवेशन में जो मुद्दे उठाये गये हैं निश्चित रूप से उसका देश व्यापी प्रभाव पड़ेगा। कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका खड़गे के साथ ही पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने जो जमीनी मुद्दे उठायें हैं उससे कांग्रेस को और मजबूती मिली है। दावा किया कि आने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस निर्णायक बढत हासिल करेगी। बताया कि अधिवेशन में बस्ती जनपद से देवेन्द्र श्रीवास्तव, रफीक अहमद, विश्वनाथ चौधरी, नर्वदेश्वर शुक्ला, शीला शर्मा, कौशल त्रिपाठी, नीलम विश्वकर्मा, पिंटू मिश्र, शुभम गौर शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment