संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन सहित सभी लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों का शतप्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कार्य प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करा लिया जाए। जिससें सम्बन्धित लाभार्थियों के खाते में योजनागत अनुमन्य धनराशि के अन्तरण की कार्यवाही निर्वाध रूप से संचालित रहे। जिलाधिकारी ने समस्त लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराकर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से अवगत के निर्देश दिये है।
उक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने जनपद के समस्त विकास खण्डों में कैम्प का आयोजन करवाकर एक सप्ताह में शत प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण करा लेने हेतु आश्वस्त किया है।
No comments:
Post a Comment