बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा सेंट्रल बैंक के पास विगत दिनों पाए गए लावारिस नवजात शिशु को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के आदेश पर चिकित्सकीय परीक्षण के बाद शिशु गृह में आवासित कराया गया है। तथा शिशु के जैविक माता पिता के की खोज का आदेश जारी किया गया है।
गौर तलब है कि बीती 8 फरवरी को उक्त लावारिस नवजात शिशु पाया गया था, शिशु को चाइल्ड लाइन ने न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था, जहा से शिशु को स्वास्थ्य कारणों से महीला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। शिशु के स्वस्थ होने के बाद चाइल्ड लाइन ने शिशु को पुनः न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया था, न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, गोवर्धन, मंजू त्रिपाठी ने शिशु के सर्वोच्च हित को देखते हुए उसे शिशु गृह में आवासित कराने का निर्णय लिया। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया कि शिशु के सर्वोच्च हित को देखते हुए उसे शिशु गृह में आवासित करवा दिया गया है, शिशु के जैविक माता पिता की खोज के लिए प्रयास किया जा रहा है, प्रोबेशन विभाग के सहयोग से उसके जैविक माता पिता की खोज की जा रही है, जैविक माता पिता के न मिलने की स्थिति में शिशु को दत्तक ग्रहण के लिए मुक्त घोषित कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment