बस्ती । समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट किसान, नौजवान और व्यापारियोें के साथ ही गरीबोें की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था किन्तु किसानों की आय बढाने जैसा बजट में कोई प्राविधान नहीं है।
सपा विधायक महेन्द्रनाथ ने दूरभाष पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट पूरी तरह से निराश करने वाला है, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि के मोर्चे पर बजट की कोई दिशा नहीं है। यह बजट गरीबों, युवाओं के हित की बात नहीं करता। कहा कि जिस प्रकार का बजट पेश हुआ है उससे प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी और बढेगी।
No comments:
Post a Comment