लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल ने आज गोरखपुर स्थित ’’मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री’’ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होने 850 किलोग्राम क्षमता का एक नये बॉयलर और ईकोलैब्स के क्लाउड आधारित ऑटो डोजर का शुभारम्भ किया।
इन मशीनों के लग जाने से ’’मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री’’ में लिनेन की धुलाई की गुणवत्ता व क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर श्री अग्रवाल ने हाउसकीपिंग एवं लिनेन धुलाई कार्य में लगे कर्मियों की कार्यकुशलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर/कोचिंग श्री मनीष अग्रवाल, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर / ईएनएचएम श्री बी.पी.सिंह, वरिष्ठ कोचिंग डिपों अधिकारी/गोरखपुर श्री एस.के.सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment