<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 16, 2023

जनहित के सवालों पर गरजे समाजवादी, सौंपा ज्ञापन

गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कर बिजली, बसों के बढे किराया वापस ले सरकार- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती। गुरूवार को समाजवादी पार्टी नेताओें, कार्यकर्ताओं ने निर्वतमान जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से राज्यपाल को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी नेता कार्यकर्ता न्याय मार्ग पर एकत्र हुये और सरकार नारेबाजी करते हुये शास्त्री चौक होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।


राज्यपाल को भेजे 6 सूत्रीय ज्ञापन में गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया भुगतान कराये जाने, छुट्टा पशुओं से फसलों की बरबादी रोकने, बस्ती में प्रस्तावित रिंग रोड में किसानों को समुचित मुआवजा दिये जाने, बिजली और रोडवेज के बढे हुये दर को वापस लिये जाने, जनपद के जर्जर सड़कांे की मरम्मत कराये जाने, यूरिया खाद का संकट दूर किये जाने, बढोत्तरी वापस लिये जाने आदि की मांग शामिल है।
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आयोजित प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बाद सदर  विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्ग त्रस्त हैं। दावा किया गया था कि किसानों की आय दो गुनी कर देंगे किन्तु स्थिति ये है कि बस्ती जनपद में ही वाल्टरगंज और बस्ती चीनी मिल पर गन्ना किसानों का करोडो रूपया बकाया है। सरकार किसानों का भुगतान दिलाने के प्रति गंभीर नहीं है। किसान हक मांगते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें डराया धमकाया जाता है। कहा कि यदि शीघ्र समस्याओं का हल न हुआ तो समाजवादी जनहित के सवालों को लेकर आन्दोलन की धार को और तेज करेंगे। विधायक राजेन्द्रनाथ चौधरी, कविन्द्र   चौधरी अतुल ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के सवालों की लगातार अनदेखी कर रही है। जनता आने वाले दिनों में इसका करारा जबाब देगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, रामकेवल यादव,  रविन्द्र यादव, चन्द्रभूषण मिश्र, जावेद पिण्डारी, सिद्धेश सिन्हा, समीर चौधरी, मो. सलीम, भोला पाण्डेय, राजेन्द्र चौरसिया, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ शिरोमणि पाल, राकेश चौधरी, रामवृक्ष यादव, मो0 जावेद, रजवन्त यादव, धर्मात्मा प्रसाद, कोयल यादव, प्रशान्त यादव, अब्दुल कलाम, जितेन्द्र पाल, राम प्रकाश पाल, रमेश कुमार गौतम, हनुमान चौधरी, मो. उमर खान, राजेन्द्र चौधरी, वृजेन्द्र जायसवाल, घनश्याम यादव, रघुनन्दन साहू, अमरेन्द्र पाण्डेय ‘शिबलू’ रहमान सिद्दीकी, अमर अग्रहरि, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, अकबर अली, रन बहादुर यादव, अखिलेश यादव, हनुमान प्रसाद गौड़, अब्दुल मोईन, गुलाम गौस, चन्द्रहास पाल, तूफानी यादव, सुनील कुमार यादव, उदयराज यादव, श्याम सुन्दर यादव, मो. रफीक, मो. शमी, राम सिंह यादव, शैलेन्द्र दूबे, वैजनाथ शर्मा, उदयराज विश्वकर्मा, गीता भारती, मो. स्वालेह, विनोद यादव, दिनेश यादव, गिरिजाशंकर गौड़, मो0 हारिश, इकबाल अहमद ‘काजू’ देवनाथ यादव, रऊफ खान, सुशील यादव, मो. काशिम, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज निषाद, वृजभूषण यादव, मो. सईद ‘मोनू’ चीनी चौधरी, अजीत यादव, चन्द्र प्रकाश चौधरी, विजय कुमार यादव, आशीष कुमार, विनय चौधरी, दुर्गेश भारती, युगुल किशोर चौधरी, खालिक रजा ‘गुड्डू’ चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, ज्ञान चन्द्र चौधरी के साथ ही अनेक सपा नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages