संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बखिरा पक्षी बिहार एवं बखिरा झील के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के दृष्टिगत विभिन्न आधारभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था।
उक्त निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र द्वारा बखिरा पक्षी बिहार के निर्माणाधीन आरसीसी एप्रोच मार्ग की प्रगति एवं गुणवत्ता आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।
इसी क्र्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र द्वारा कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कराये जा रहें कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
No comments:
Post a Comment