बस्ती। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी दस न्याय पंचायतों के प्रधानाध्यापक की फरवरी माह की मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्धारित समय सीमा के भीतर छात्र छात्राओं को निपुण बनाना है, सरकार ने वर्ष 2025 26 तक कक्षा 1 से 3 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निपुण भारत मिशन के गोल्स पर दक्षता विकसित करनी है जिस के संबंध में मासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है बैठक को संबोधित करते हुए खंड से अधिकारी धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक समय सारणी टाइम एंड मोशन के अनुसार कार्य करें और निपुण भारत है पर बच्चों को ट्रैक करते रहे सभी शिक्षक शिक्षण योजना और शिक्षक डायरी को नियमित रूप से भरे और बच्चों के लिए पुस्तकालय हेतु कालांश का निर्धारण कर उसकी उपयोगिता तेजी लाएं एआरपी राकेश कुमार पांडे ने उर्जा संचरण करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे का गैप एनालिसिस, स्पॉट एसेसमेंट प्रत्येक अध्यापक अपनी कक्षा को निपुण बनाए जाने के संबंध में बेस्ट प्रैक्टिसेज को कार्य व्यवहार में प्रति लाएं, कक्षाआवटन का विभाजन से निर्धारित गोल्स को प्राप्त करने में आसानी होगी एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि झटपट पोर्टल पर आवेदन किए गए विद्यालयों में विद्युतीकरण के संबंध में सभी को बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन कर ले और कोलोकेटेड आगनबाड़ी केंद्रों के 5 से 6 वर्ष के बच्चों का पोर्टल पर स्टेशन पूर्ण करें समर्थ पोर्टल पर विकासखंड में कार्य समस्त विशेष शिक्षकों के द्वारा अनुसरण किए जाने की बात एवं मानिटरिंग टूल के प्रयोग की संबंधी बात बताई गई एसआरजी सर्वेष्ट कुमार मिश्रा ने बताया प्रदीप बच्चों को लेखन कार्य अभ्यास कार्य एवं गृह कार्य देने की स्थिति पर दिया जाए दीक्षा पर उपलब्ध प्रशिक्षण सभी अध्यापक समय अनुसार करें एवं उत्कृष्ट से वीडियो के माध्यम से प्रभावी कक्षा शिक्षण की पद्धतियों को रोचक बनाया जाए एआरपी रमेश कुमार शुक्ला ने कहां शारदा अभियान के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का प्रत्येक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए एवं प्रत्येक महीने की बुधवार को बैठक एवं टाइम मोशन स्टडी के अनुसार शासन आदेश का पालन किया जाए समर्थ के अनुसार दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध स्पेशल एजुकेटर द्वारा उनकी पहचान के निकट किए जाने की बात कही गई , संजय कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यालय पर हमारे शिक्षक बोर्ड लगाए जाने की स्थिति सावधिक साप्ताहिक वार्षिक टेकर को भरे जाने की स्थिति सही नहीं है इसको निश्चित रूप से इस महीने में दिए गए लक्ष्य अनुसार किया जाना चाहिए अभिनव उपाध्याय ने बताया कि सभी 14 रजिस्टर आधारशिला के संदर्शिका में वर्णित दैनिक सप्ताहिक सूचना के अनुसार इंट्रीज के प्रयोग से इंगेजमेंट पर चर्चा की गई
No comments:
Post a Comment