बस्ती । विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी के पं्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मुण्डेरवा शुगर मिल के बगास से होने वाली बदबू दूर कराये जाने, उसके निस्तारण कराने की मांग किया।
ज्ञापन सौंपने के बाद महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मुण्डेरवा शुगर मिल के बगास के कारण नगर पंचायत मुण्डेरवा के वार्ड नं. 10 गांधीनगर मोहल्ला जगदीशपुर धुसवा और आसपास के गांवों में बगास की बदबू के कारण सांस लेना मुश्किल है। लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मिल प्रशासन नागरिकों की शिकायतों को अनसुनी कर रहा है। गांव वाले बदबू के कारण पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होने मांग किया कि बगास का समुचित निस्तारण कराया जाय और पूरा प्रयास हो कि बदबू न फैलने पाये।
ज्ञापन सौंपने वालों में महासंघ के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी जिला संगठन मंत्री राकेश सिंह, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, वीरेन्द्र सिंह, अमित चौधरी, सात्विक पटेल, सर्वेश चौधरी, राजमंगल चौधरी, दाताराम मौर्य, राम सुमेर, भैयाराम, वीरेन्द्र सिंह, प्रिन्स पटेल, संदीप मिश्रा, कौलेसर, रामचन्दर, शिवजीत पाण्डेय, राम सेवक, वंदना, कौशिल्या, यशोदा के साथ ही अनेक पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment