उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि खेल किट प्राप्त करने वाले बालक खिलाड़ियों में दुर्गेश कुमार, अंश, बुधिराम, ओमप्रकाश, प्रीतम, विनय कुमार, राजकुमार, राहुल यादव, विक्रम, सर्वेश कुमार, नूरे आलम, कृष्णा, राजवीर, अमित, अतुल, सत्यम चौधरी, शुभम, विजय, आदित्य, अनुराग कुमार तथा बालिका खिलाड़ियों में सुमन, पूर्णिमा, शगुन कुमारी, अंशिका, रिया गोड, निशा, उम्मेतबस्सुम, तान्या यादव, काजल, शिखा शामिल रही।
इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ रमेश प्रसाद, एथेटिक्स प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, अमित कुमार, हिमांश पाल, रामलाल यादव और खिलाड़ियों के अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment