- वृहद हिन्दू समाज को संत रविदास ने नई दिशा दी - अखिलेश सिंह
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं । वे गंगा मां के परम भक्त थे उनका कहना था कि यदि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’। प्रजापति ने कहा कि संत रविदास का जन्म दलित वर्ग में हुआ था उनके गुरु ब्राह्मण थे उनके शिष्य क्षत्रिय थे उनके अनुयाई दलित थे संत रविदास का सम्मान संपूर्ण समाज में था इसी कारण उन्हें संत शिरोमणि कहा गया।
महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में संत रविदास जयंती के माध्यम से सामाजिक समरसता का कार्य कर किया जा रहा है। सोशल मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक ने कहा कि संत रविदास का जीवन बृहद हिंदू समाज के लिए प्रेरणादायी है । उन्होंने जात-पात ऊंच-नीच छुआछूत का डटकर विरोध किया । गोरक्ष संभाग प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही ने कहा कि संत रविदास का जीवन अनुकरणीय है हमें उनके जीवन से आपस में मिलजुल कर चलने की प्रेरणा मिलती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि संत रविदास जिस काल में पैदा हुए थे वह मुगल काल था छुआछूत अपने चरम पर था बृहद हिंदू समाज आपस में बटा हुआ था उन्होंने अपने संत स्वभाव वा वह ईश्वर भक्ति से वृहद हिंदू समाज को एक नई दिशा दी, उन्होंने दलित व प्रताड़ित लोगों को सामाजिक सम्मान भी दिलाया।
कार्यक्रम से पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह के संयोजन में एक वृहद शोभायात्रा कप्तानगंज से दुबौलिया बाजार होते हुए चौरासी कोस द्वितीय पड़ाव स्थल हनुमान बाग चकोही तक निकाला गया और वहां पर खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। हजारों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबा बृजेश दास, बाबा रामचरित्र दास, चंद्रेश पाठक स्वेतांक शेखर सिंह , सौरभ तिवारी, चंद्रशेखर कमलापुरी,बाबा जय प्रकाश दास, राकेश सिंह , डब्ल्यू सिंह राणा अंकित सिंह राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन तिवारी सतीश कुमार पांडेय शीतला प्रसाद पांडे जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, रंजन पांडे विनोद तिवारी, प्रदीप तिवारी, डॉ परशुराम सहानी मुन्ना सिंह, राहुल कमलापुरी, दीपक चौधरी, दिनेश पाण्डेय, राजेश उपाध्याय के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment