<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 13, 2023

सर्व धर्म सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

- सम्मानित हुई विभूतियां

अम्बेडकर नगर। 12 फरवरी को सर्व धर्म सामूहिक विवाह का आयोजन 20 साल बेमिशाल के नाम से रोटेरियन धर्मवीर सिंह बग्गा अध्यक्ष रोटरी क्लब अंबेडकरनगर अवध तथा रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा मेला मैदान टांडा में किया गया। इस सामूहिक विवाह में कुल 25 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। रो. धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा अब तक 1200 से ज्यादा जरूरतमंद जोड़ो का विवाह कराया जा चुका है।


इस अवसर पर सर्व धर्म टीम के तरफ से विधायक  लाल जी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष अंबेडकरनगर के द्वारा रोटेरियन अनुराग अग्रवाल एजी जोन 17 को शाने अवध सम्मान रोटेरियन मुनिरुउद्दीन अहमद, रोटेरियन एलके पाण्डेय, रोटेरियन अच्छुत अग्रवाल, रोटेरियन विमल तुलस्यान, रोटेरियन करीम अहमद, साथी हाथ बढ़ाना के संस्थापक राजकुमार पाण्डेय, साथी हाथ बढ़ाना बस्ती के लीगल एडवाइजर शैलेंद्र पाठक को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रो धर्मवीर सिंह बग्गा को रो.अनुराग अग्रवाल एजी जोन 17 के द्वारा रोटरी क्लब अंबेडकरनगर अवध का चार्टर्ड सर्टिफिकेट क्लब को सौंपा गया

 इस अवसर पर रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, रोटेरियन रेखा अग्रवाल, रोटेरियन अरुण अग्रवाल अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages