बस्ती। लोक कला कोहबर हमारी मूल संस्कृति का अभिन्न अंग है। शुभ मंगल कार्यों में कोहबर की मान्यता रही है । इसी परंपरा को समृद्ध करने के उद्देश्य से राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं बस्ती विकास समिति (महिला प्रकोष्ठ) बस्ती द्वारा आयोजित कोहबर कार्यशाला व प्रदर्शनी परंपरा का आयोजन दिनांक 18 से 22 फरवरी तक होना सुनिश्चित है । कार्यशाला के कार्यक्रम संयोजक डा. नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यशाला में सिर्फ महिला प्रतिभागी प्रशिक्षण लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी । आयोजन समिति द्वारा मात्र 25 महिला प्रतिभागी प्रशिक्षण शिविर में आन द स्पॉट कार्य करेंगी । साथ ही कार्यशाला की उपयोगिता और कौतूहल को देखते हुए आयोजन समिति पूर्वांचल के कलाकारो से भी कोहबर कला कीर्ति आमंत्रित करती है । जिसके लिए कलाकार अपने स्थान पर कीर्ति को निर्मित कर प्रदर्शनी में सम्मिलित हो सकते हैं। आमंत्रित कलाकृति को जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। सभी आमंत्रित कोहबर कला चित्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment