नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में एक्टिव रहने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल भी होती हैं। इसी तरह फिलहाल भी वो अपनी एक तस्वीर की वजह से ही चर्चा में आ गए हैं, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। लेकिन उनकी ये तस्वीर देखकर लोगों को श्लोटा पार्टीश् याद आ गई है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स के कई फनी रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।
तस्वीर कपिल के इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रहीं हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपने तीन दोस्तों के साथ जमीन पर बैठे हुए हैं और नीचे देख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जब अंदर बैठने का दिल न करे और बाहर बहुत ज्यादा सर्दी और फॉग हो । ' इसके साथ उन्होंने 'मुकेश छाबड़ा' और 'जस्सी जसबीर' को टैग किया है। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स की बात करें, तो तमाम फैंस ने फनी इमोजी शेयर किया है। जबकि कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लोटा कहां गया कप्पू भैया?' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'आप तीनों लोटा पार्टी करने की सोच रहे हो क्या?' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'गांधीजी के तीन बंदर' ।
आपको बता दें कि इसके अलावा कपिल लोगों की तरफ से मिल रही ट्रोलिंग की वजह से भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कपिल शर्मा दर्शकों के सामने बातचीत करते नजर आ रहे थे। लेकिन जब वीडियो को जूम किया गया, तो उनके पीछे लगे शीशे में टेलीप्रॉम्प्टर पर चल रही स्क्रिप्ट की रिफ्लेक्शन दिखाई पड़ रही है। ऐसे में लोग कपिल को इस बात के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं कि वो स्क्रिप्ट देखकर जोक क्रैक करते हैं। जबकि लोगों का मानना था कि कपिल ऐसा खुद करते हैं। हालांकि, इस पर फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है।
No comments:
Post a Comment