बस्ती । मकर संक्रान्ति केे अवसर पर रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप श्रीवास्तव के संयोजन में शहर के झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले जरूरतमंदोें में खिचड़ी की सामग्री का वितरण कर खुशियों को साझा किया गया। कटेश्वरपार्क और रेलवे स्टेशन के निकट खुले आसमान के नीचे निवास करने वालों को जब उपहार में खिचड़ी मिली तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
बैरिहवा मुहल्ला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पर्व त्यौहार में जरूरतमंदों को शामिल करने से खुशियां बढ जाती है। गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाना सबसे बडा धर्म है। जरूरतमंदों में खिचड़ी का वितरण करने वालों में मुख्य रूप से तरूण श्रीवास्तव, अमित गौड़, शोभित श्रीवास्तव, श्रेयांश मिश्र आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment