बस्ती। बुधवार को बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम में जादूगर बी.के. पाशा ने रोचक प्रदर्शन कर वृद्ध जनोें को दिल जीत लिया। वृद्ध केयर द्वारा बस्ती पहुंचे पाशा ने कडाके की ठंडी में अपने कला कौशल से जो गर्मी पैदा किया उसे लेकर उनमें विशेष उत्साह बताया। जादूगर पाशा ने अपनी जादुई कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रस्सी को लकड़ी बनाना, मुंह से अनगिनत ब्लेड निकालाना, जलते हुए कागज का नोट में बदलना, शरीर के अलग अलग हिस्सों से पानी निकलना, फटा रूमाल-निकला जीरो, कागजों से गुलदश्ता बनाने, जादुई छड़ी सहित अन्य जादुई करतबों से जादूगर पाशा ने उपस्थित जनसमूह की जमकर वाहवाही लूटी।
वृद्धा आश्रम के अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि जादू कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में मीना पाण्डेय, राहुल मिश्रा, बालजी पाण्डेय आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment