बस्ती। जनपद में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में हुआ। यह खेल महाकुम्भ आज से आगामी 28 जनवरी तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह ने बताया कि विद्यालय के भैयाओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद खेल महाकुम्भ के उद्घाटन एवं उनके उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा। साथ ही लगभग हजारों छात्रों ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष सहभाग किया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा जनपद में वर्चुवल मोड से सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन अपरान्ह 01:00 बजे किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में सीधा प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर बच्चों और अध्यापकों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्हें संबोधित किया गया और उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
No comments:
Post a Comment