<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 4, 2023

आगरा में हुई दिल्ली जैसी वारदात, हाईवे पर पड़े शव को रौंदती रही गाड़ियां

आगरा। दिल्ली में कंझावला में युवती के एक्सीडेंट के बाद हुई मौत का मामला अब तक थमा नहीं है कि ऐसा ही दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा हाईवे पर सामने आया है। यहां कोहरे के कारण युवक एक्सीडेंट का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा और रात भर शव को कई वाहन रौंदते रहे।


सुबह होते-होते शव काफी बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। शव कई टुकड़ों में बंट चुका था। यहां तक की शव के टुकड़े सड़क पर काफी दूर तक फैल गए थे। आलम ये था शव कई जगहों पर सड़क से चिपक गया था। शव को इकट्ठा करना पुलिस की टीम के लिए काफी मुश्किल हो गया। पुलिस को फावड़े की मदद से भी टुकड़ों को सड़क से खुरच कर निकालना पड़ा। इसके बाद युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे की जानकारी दो जनवरी की सुबह मिली जब आस पास के राहगिरों ने सड़क पर शव के टुकड़ों को देखा। इस मामले पर आगरा के एसपी मयंक तिवारी का कहना है कि घने कोहरे के कारण किसी वाहन से युवक की टक्कर हुई। मृतक की शिनाख्त गौरव नरवरिया के तौर पर हुई है। घटना स्थल से युवक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है, जिससे मृतक की पहचान हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक मध्यप्रदेश के भिंड से था। पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

वैसे अब तक ये पता नहीं चला है कि युवक को किस गाड़ी ने मारा और उसका एक्सीडेंट कब हुआ था। माना जा रहा है कि रात के घने कोहरे में युवक का एक्सीडेंट हुआ। इसके बाद युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा मगर घने कोहरे के कारण गाड़ियों को युवक का शव नजर नहीं आया। पुलिस ने हादसे के बाद परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages