गोरखपुर।निषाद पार्टी ने दसवां संकल्प दिवस मनाया मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर दसवें स्थापना दिवस पर पूरा होने जा रहा है जल्द ही निषाद मांझी माल्लाह केवट मछुआ समुदाय को लोगो को अनुसूचित जाति में शामिल करने की प्रकिया पूर्ण होने जा रही है संघर्ष कभी भी बेकार नहीं जाता है पिछली सरकार बिंद मल्लाह केवट मांझी मंझवार के निर्दोष युवा जब अपने अधिकारों की मांग करते थे तो उनके ऊपर गोली चलवाने का कार्य करती थी थी वर्तमान में डबल इंजन की सरकार में निषाद पार्टी के नेतृत्व में जो केवट मांझी बिंद मल्लाह मझवार केवट को अनसूचित जाति में शामिल करने का संकल्प लिया गया था को आगे बढ़ाने की करवाई चल रही है जिसका देने है कि यहां उपस्थित निषाद राज के वंशज के चेहरे पर उत्साह दिखाई पड़ रहा है आज काशी में प्रधानमंत्री जी ने सबसे बड़े रिवर क्रूज का लोकार्पण किया है प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ स्वाभाविक रूप मांझी मल्लाह समुदाय के लोगो के लिए भी व्यापक तौर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस समुदाय के उत्थान के लिए मत्स्य संपदा योजना का शुरुआत किया गया है प्रदेश सरकार में मेरे वरिष्ठ सहयोगी व निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद की अगुवाई में मत्स्य संपदा योजना को उत्तर प्रदेश में लागू करने का कार्य तेजी से चल रहा है मत्स्य पालन के लिए तालाब पट्टे किए जाने में निषाद बिरादरी के लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।प्रयागराज के श्रृंगवैरपुर में निषाद बिरादी के ऐतिहासिक विरासत को मूर्त रूप देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा निषाद राज व प्रभु श्रीराम के मैत्री रूप दर्शाने वाली एक दूसरे को गले लगाने वाली भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है।
उक्त उद्दगार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पार्क में निषाद पार्टी के स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर निषाद पार्टी की ओर से आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य पहुचे निषाद पार्टी के मुखिया व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने अपने पार्टी के हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थको को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों में हम सत्तर साल तक उनके शिकार अब हम हिस्सेदार है ७० वर्षो तक राजनीतिक दलों ने मेरे निषाद समाज का वोट लेकर शासन किया व मेरे समाज के लोगो को गुलाम बनाकर रखा निषाद समाज के लोगो ने जब निषाद पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए निषाद पार्टी के बैनर तले निषाद पार्टी का झंडा लेकर राजनीतिक चेतना जागृत किया तो निषाद समाज के मुझ जैसे वंशज को त्रेता युग में राम रूपी योगी का साथ मिला व प्रदेश के उच्च सदन में निषाद बिरादरी के हितो की रक्षा के लिए आवाज उठाने का अवसर मिला आज निषाद पार्टी के प्रदेश में ग्यारह विधायक है।
No comments:
Post a Comment