सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर 23 जनवरी को जनपद में मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर 23 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जनपद में मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम जनपद एवं समस्त तहसील, समस्त ब्लाक पर भव्य तरीके से आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ यह भी निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी एवं ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त विद्यालयों, समस्त विभागों तथा आम जनमानस को प्रतिभाग कराया जाना है जिससे यह एक वर्ल्ड रिकार्ड बनकर गिनीज बुक में सम्मिलित हो सके। जनपद स्तर पर कार्यक्रम हाईडिल तिराहा से सिद्धार्थ तिराहा होते हुये पेट्रोल पम्प तिराहा तक मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर सभी तैयारिया पूर्ण कर लें। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य, अधि0 अभि0 लो0नि0वि0(प्रा0ख0) वी0के0गुप्ता, व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment