छपरा। पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए थावे छपरा कचहरी के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी के संचालन समय सारणी में संशोधन किया गया है। यह जानकरी रेलवे के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी है। गाड़ी के संचलन से 05439 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी के संचलन समय में संशोधन किया गया है।
इसी प्रकार संशोधित समयानुसार 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2023 से थावे से 11.45 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 11.55 बजे, मांझागढ़ से 12.07 बजे, रतनसराय से 12.19 बजे, शेर से 12.28 बजे, सिधवलिया से 12.36 बजे, ब्रजकिशोर हाल्ट से 12.43 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 12.48 बजे, दिघवा दुबौली से 13.00 बजे, कतालपुर (हाल्ट) से 13.09 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 13.16 बजे, राजापट्टी से 13.21 बजे, मसरख से 13.33 बजे, गुणराज पुर धामा से 13.43 बजे, परसा केरवाँ हाल्ट से 13.47 बजे, शाम कौरिया से 13.53 बजे, अगोथर से 13.59 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 14.03 बजे, मढ़ौरा से 14.09 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 14.15 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 14.20 बजे, पटेरही से 14.27 बजे, बहुआरा हाल्ट से 14.32 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 14.38 बजे, खैरा से 14.49 बजे तथा तेनुआ डुमरियां हाल्ट से 15.00 बजे छूटकर छपरा कचहरी 15.20 बजे पहुंचेगी।
संशोधित समयानुसार 05439 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2023 से सीवान से 04.30 बजे प्रस्थान कर सीवान कचहरी 04.36 बजे, अमलोरी सरसर से 04.45 बजे तथा हथुआ से 04.57 बजे छूटकर 05.15 बजे थावे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment