<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 4, 2023

भुवनेश्वर पहुंची नीदरलैंड की हॉकी टीम

भुवनेश्वर। एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरुआत में अब जब नौ दिन बाकी हैं तब नीदरलैंड की टीम बुधवार को भुवनेश्वर पहुंच गई। नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा में होगा। भारतीय टीम सबसे पहले 27 दिसंबर को ओडिशा पहुंची थी। फिलहाल टीम राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। तीन बार के विश्व चैंपियन नीदरलैंड को मलेशिया, न्यूजीलैंड और चिली के साथ पूल सी में रखा गया है।



नीदरलैंड अपना पहला मैच 14 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मलेशिया के खिलाफ खेलेगा। पत्रकारों से बात करते हुए नीदरलैंड के कप्तान थिएरी ब्रिंकमैन ने कहा, ‘‘हम यहां आकर बहुत खुश हैं, हमारे पास यहां की अच्छी यादें हैं चार साल पहले, वास्तव में एक अच्छा टूर्नामेंट खेला था। उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में भी अच्छा खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां के दर्शक बहुत दोस्ताना हैं। इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छी टीमें खेलेंगी हैं जैसे बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, भारत के अलावा जर्मनी और अर्जेंटीना। हमारी टीम भी मजबूत है इसलिए एक अच्छे टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं।’’

नीदरलैंड के कोच जेरोइन डेलमी ने कहा, ‘‘हम फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं।’’ इस बीच पुलिसकर्मियों की कई टीम ने खारवेल नगर, कैपिटल, लक्ष्मीसागर, शहीद नगर, चंद्रशेखरपुर और खंडागिरी पुलिस सीमा के तहत ओयो होटलों और आवासों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों ने रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, कमरों में सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। इसमें 20,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है। भुवनेश्वर का कलिंग हॉकी स्टेडियम 24 मैच की मेजबानी करेगा जहां 15,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages