<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 25, 2023

जिलाधिकारी ने शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में युवा मतदाताओं को मतदान करने का दिलाया शपथ

बस्ती। तेरहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचनों में मतदान करेंगे।


उन्होने कहा कि विश्व के अन्य देशों से लोग भारत में मतदान प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए आते है। तमाम देशों में भारत निर्वाचन आयोग मतदान कराने में सहयोग करता है। यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती दर्शाता है। हमारे देश में एक व्यक्ति एक मत का अधिकार प्राप्त है। सभी के मतों का मूल्य समान है। उन्होने बताया कि 17 से 18 वर्ष आयु के युवा मतदाता बनने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है तथा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा वर्ष में चार बार मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते है।

इस अवसर पर उन्होने नये मतदाता बने संजना, आर्य, अंकुश, समीना खातून, अंगद कुमार, शैलेष, दिव्या, पूनम, पूॅजा तथा रंजना को प्रसंशा पत्र प्रदान किया। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व ब्लाक शिक्षा अधिकारी बनकटी अरूण यादव को सर्वाधिक मतदाता बनाने के लिए प्रसंशा पत्र दिया। जिलाधिकारी ने सर्वाधिक मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने के लिए सुपरवाईजर शैलेन्द्र यादव, शीला प्रजापति, शशांक सिंह, अमित पटेल, रविन्द्र कुमार, अरूण श्रीवास्तव को प्रसंशा पत्र दिया।

उन्होने आधार से लिंक कराने के लिए बीएलओ मुकेश यादव, सुरेश चन्द्र, गुलाबराम, पंकज कुमार, अंजलि सिंह, सुरेश सिंह, रामाशीष, रिंकी कुमारी, सुग्रीव तथा रामधनी को प्रसंशा पत्र दिया। इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, एडीएम सदर शैलेष दूबे, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, तहसीलदार सीताराम गुप्ता, नायब तहसीलदार के.के. मिश्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिह, मुस्लिमा खातून, एस.बी. सिंह, एन.सी.सी. के लेफ्टीनेण्ट जीतेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहें।

इसके पूर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इण्टर कालेज से जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय बालक इण्टर कालेज, किसान इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, खैर बालक इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। स्टेडियम के कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त का संदेश सुनाया गया। आयोग द्वारा निर्मित राष्ट्रीय मतदाता गीत ‘‘ मै भारत हूॅ‘‘ सुनाया गया। जीजीआईसी छात्राओं ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया तथा मनीषा श्रीवास्तव ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages