<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 14, 2023

बाग में जबरिया ग्राम पंचायत भवन का निर्माण न कराने की मांग

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के अमरौना निवासी तिलकराम ने उप  जिलाधिकारी सदर एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर माधवपुर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण उनके बाग में न कराये जाने का आग्रह किया है। तिलकराम के पत्र पर उप जिलाधिकारी सदर ने तहसीलदार और लेखपाल को मौके की जांच करके नियमानुसार कार्रवाई और आख्या देने का निर्देश दिया है।


अमरौना निवासी तिलकराम ने सम्बंधित अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि जिल्द बनाते समय तत्कालीन चकबंदी अधिकारी ने गलत तरीके से उनके बाग में बिना अधिकार के 0-3-5 धुर 0.048 बंजर कायम कर दिया। बंजर की यह भूमि सड़क में निकल चुकी है। ग्राम प्रधान राजपती देवी कुछ लोगों के बहकावे में आकर बाग की जमीन पर जबरिया ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराना चाहती है। पैमाइश के दौरान भी उक्त भूमि बाग की निकली इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने जे.सी.बी. लगवाकर कुछ पेड़ उखड़वा दिया जिसका सूचना लालगंज थाना एवं पुलिस अधीक्षक से देकर न्याय दिलाने की मांग किया गया है। तिलकराम ने मांग किया है कि ग्राम पंचायत भवन का निर्माण उनके बाग में न कराकर अन्य खाली पड़ी बंजर भूमि पर कराया जाय। उन्होने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages