<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 15, 2023

समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक में बनी स्नातक एम.एल.सी. चुनाव की रणनीति

बस्ती । रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक निवर्तमान  जिलाध्यक्ष डॉ. फूलदेव यादव की अध्यक्षता में पुराना डाकखाना स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 30 जनवरी को होने वाले स्नातक एम.एल.सी. चुनाव की रणनीति पर विचार के साथ ही पदाधिकारियोें में दायित्वों का वितरण किया गया।


बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. फूलदेव यादव ने कहा कि स्नातक समाज की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और प्रबुद्ध मतदाता समझते हैं कि कौन सा राजनीतिक दल उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठा सकता है। कहा कि स्नातक चुनाव में समाजवादी सोच के लोग निश्चित रूप से बदलाव के लिये मतदान करेंगे जिससे स्नातकों की समस्याओं, उनके सपनोें को सदन में सही प्रतिनिधित्व मिल सके। कहा कि पार्टी ने करूणाकान्त मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। निःसन्देह वे विजयी होंगे इसके लिये सभी लोगों को बूथ स्तर पर अपनी भूमिका निभानी होगी। 

शिक्षक सभा की बैठक में महासचिव डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी, कृष्ण विजय यादव, इरशाद अहमद, अर्जुन यादव, श्रीनाथ विश्वकर्मा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। निर्णय लिया गया कि पदाधिकारी और सदस्य स्नातक मतदाताओं के बीच पार्टी के नीति, कार्यक्रम को पहुंचायें।

बैठक में मुख्य रूप से राजेश वर्मा, तनवीर अहमद, रामचन्द्र यादव, राजेश चौधरी, फौजदार यादव, आशुतोष कुमार मिश्र, राकेश चौरसिया, रंगीलाल, लालचंद, अम्बिका यादव, दीनानाथ वर्मा, रामनाथ वर्मा, सुभाष यादव, रामनरायन राजभर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages