बस्ती । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के 67 वें जन्म दिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम के संयोजन में जरूरतमंदों में कम्बल और फल का वितरण किया।
बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शनिवार को पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुये और यहां से कम्पनीबाग, कटेश्वर पार्क, जिला अस्पताल चौराहा, रेलवे स्टेशन, दक्षिण दरवाजा आदि स्थानों पर जो भी जरूरतमंद मिले उन्हें कम्बल ओढाकर फल भेंट किया गया। बसपा नेताओं ने जन कल्याणकारी दिवस के रूप में सुश्री मायावती सुदीर्घ जीवन का कामना करते हुये कहा कि बसपा की सरकार में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और जरूरतमंदों को विकास के सर्वाधिक अवसर प्राप्त हुये।
कम्बल और फल वितरण करने वाले के.के. गौतम, कल्पनाथ बाबू, राना अम्बेडकर, रामचेत निराला, प्रेम सागर, यशवन्त निगम, अरविन्द सिंह, अशोक पाल, के.सी. मौर्य, देशराज गौतम, अनूप कुमार, डा. सुरेन्द्र कुमार, रितेश कुमार, मुन्नालाल, झगरू सिंह, सत्य प्रकाश, मंगल कन्नौजिया के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment