बस्ती। जमीन खरीद और बिक्री मामले में 6 लाख 80 हजार रूपये का गलत चेक देने और बैंक पहुंचकर चेक को दबंग द्वारा फाड़ दिये जाने के मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने मोहम्मद तबरेज की तहरीर पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मरवटिया निवासी जय प्रकाश चौधरी पुत्र सत्य प्रकाश चौधरी के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 420, 406, 504 एवं 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिये तहरीर में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बड़रिया खुर्द निवासी मोहम्मद तबरेज ने कहा है कि उन्होने जरूरत पर अपना बरदहिया स्थित मकान बेचा और उसे 6 लाख 80 हजार रूपये का चेक दिया गया जो गलत हस्ताक्षर का निकला, मोहम्मद तबरेज ने जब इसकी शिकायत पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मरवटिया निवासी जय प्रकाश चौधरी पुत्र सत्य प्रकाश चौधरी से किया तो वह बैंक पहुंचा और चेक को फाड़कर फेंक दिया, कहां पैसे की बात भूल जाय। पुलिस में शिकायत किया तो अंजाम बुरा होगा। मोहम्मद तबरेज ने जय प्रकाश चौधरी से अपना रूपया वापस दिलाने और अपने जान माल के रक्षा की गुहार पुलिस से लगाया है।
No comments:
Post a Comment