बस्ती। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा बस्ती जनपद में ग्रामीण कम्पनी हेतु 35 पी.आर.डी. जवान इनमें 20 प्रतिशत महिलाओं के लिये आरक्षित है इनका प्रान्तीय रक्षक दल पीआरडी स्वयं सेवकोें का चयन किया जाना है। यह जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2023 से न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिये। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल निर्धारित है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 26 जनवरी 2023 को सायं 4 बजे तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय में स्वयं या पंजीकृत डाक से भेज सकते है। अभ्यर्थियोें को शासन द्वारा निर्धारित मानक पूरे करनें होंगे और उन्हें शासनादेश के अनुरूप डियूटी एवं भत्ता प्राप्त होगा। विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment