बस्ती । वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी आत्मा यादव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र मेें आत्मा यादव ने कहा है कि अवतारी देवी पत्नी रामरतन ने उससे जमीन बेचने का सौदा किया और अपने बहू के बैंक खाते में रूपया मंगवाया। अब अवतारी देवी जमीन बेचने से इंकार कर रही है। प्रेमनरायन की पत्नी जुगन्ता उसके घर पर पति के साथ आयी और रूपया वापस करने के लिये मोहलत मांगा इस बीच जुगन्ता ने सोने की झुमकी और मोबाइल चुरा लिया। जब आत्मा यादव ने झुमकी और मोबाइल मांगा तो तरह-तरह की धमकी देने लगी।
आत्मा यादव ने जमीन लेने के लिये दिया पैसा और झुमकी, मोबाइल वापस दिलाने की मांग एस.पी से किया है।
No comments:
Post a Comment