<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 14, 2023

पूर्व राष्ट्रपति पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोपी मदरसा शिक्षक मौलवी अख्तर हुसैन निलंबित

- मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमदाशाही का मामला

-  निष्पक्ष जाँच के लिए संस्था अध्यक्ष ने दो सदस्यीय जाँच समिति गठित 


बस्ती। मदरसे के छात्रों को भड़काने व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अबुल कलाम के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमदाशाही के प्रबंधक ने शिक्षक मौलवी अख्तर हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। प्रबंधक ने निलंबन के उपरांत गंभीर आरोपों की जाँच के लिए दो सदस्यीय जाँच समिति का भी गठन किया है, जिसमें कहा गया है कि जाँच के उपरांत आरोप पत्र साक्ष्यों सहित अलग से दिया जायेगा।

        मदरसा समिति के अध्यक्ष वसिउद्दीन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रबंधन समिति मदरसा दारुल उलूम अलीमिया जमदा शाही बस्ती के प्रस्ताव दिनांक 3 जनवरी 2023 में किये गये निर्णय के अनुसार  अख्तर हुसैन पुत्र इद्रीस निवासी (सहायक अध्यापक) मु-बिधियानी, पोस्ट- खलीलाबाद, जिला- संतकबीर नगर, देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विरुद्ध अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, मदरसे के छात्रों, शिक्षकों व अन्य जिम्मेदारान के विरुद्ध भड़काने के गंभीर आरोप लगाए गये हैँ।

        पत्र में कहा गया है कि अख्तर हुसैन के विरुद्ध अपराध संख्या- 356/ 2022 धारा-323, 504, 506, 505, (2) आईपीसी थाना-वाल्टरगंज, जिला बस्ती में मुकदमा दर्ज होने के उपरांत न्यायिक हिरासत में किये जाने तथा अपराध संख्या 324/21 धारा 323, 504, 506, आई.पी.सी तथा अपराध संख्या 478 / 2018 धारा 147, 148, 452, 336, 323, 504, 506,427, 34 आई.पी.सी थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संतकबीर नगर में मुकदमा पंजीकृत होने के 

का मामला प्रकाश में आया कि, जिसके कारण अख्तर हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। 

             प्रबंध समिति ने अख्तर हुसैन के खिलाफ  निष्पक्ष जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति बनाया गया कि, जिसमें हबीबुर्रहमान व  कुमैल अहमद को नामित किया जाता है। जांच के उपरांत आरोप पत्र साक्ष्यों सहित अलग से दिया जायेगा। पत्र की प्रति रजिस्ट्रार अरबी, फारसी बोर्ड लखनऊ, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय, वे. शि. परिषद्, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी , मुशाहिद रजा प्रबन्धक मदरसा दारुल उलूम अनीमिया जमदाशाही बस्ती, प्रधानाचार्य मदरसा दारुल उलूम अलीमिया जमदाशाही, बस्ती को सूचनार्थ भेजी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages