बस्ती। जब तक खुद पर भरोसा नहीं कर सकते तब तक खुदा या भगवान पर भी भरोसा नहीं कर सकते। उक्त विचार दीदी चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सिविल लाइंस में युवा दिवस कार्यक्रम में समाजसेवी राजू गोस्वामी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खुद को या दूसरों को कमजोर समझना दुनिया का एकमात्र पाप है कभी यह मत समझना कि कोई भी कार्य युवाओं के लिए असंभव है। उन्होंने दीदी चौरिटेबल ट्रस्ट एवं सम्मानित युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि लक्ष्य को ध्यान लगाकर राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तैयार रहें।
युवा दिवस पर बोलते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दीदी चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के बताए रास्ते पर यदि विश्व के युवा चलना सीख जाएं तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा दुनिया अमन-चौन समृद्धि की गाथा गाएगा। उन्होंने बहनों-भाइयों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह लोग राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं के आइकॉन बनने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अंसी यादव, स्मिता, अर्पित सिंह, राहुल चौधरी, गणेश चौरसिया को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र, फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश व संचालन अंकुश अग्रहरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय यादव पहलवान, राहुल आर्य, कालिंदर यादव, गुड्डू सिंह, रमेश राजभर ,रमेश सिंह, विनोद चौरसिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment