- खिलाड़ियों को अवसर और उत्साहवर्धन हम सबका दायित्व : अभिनव
बस्ती। आगामी 18 जनवरी से 28 जनवरी तक अमर शहीद सत्यवान स्टेडियम में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के लिये तैयारियां तेज हो गई है। सांसद खेल महाकुंभ की सफलता के लिये शुक्रवार को रामनगर विकास खण्ड में परिसर से भानपुर तहसील तक बाइक जुलूस निकालकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए सांसद खेल महाकुंभ रामनगर के ब्लॉक प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि यह बाइक जुलूस 18 जनवरी से 28 जनवरी तक अमर शहीद सत्यवान स्टेडियम में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के दृष्टि से प्रमोशन हेतु किया गया। बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी स्वयं आयोजन में भव्य बनाने में जुटे हैं, हम सभी का उद्देश्य है बस्ती की आम जनमानस इस ऐतिहासिक भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने जिससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो सके। ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ला ने बाइक जुलूस में सम्मिलित हुए सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी कार्यक्रमों में आने के लिए निमंत्रित भी किया। बाइक जुलूस में अनंत सिंह, प्रशांत सिंह सह संयोंजक आकाश श्रीवास्तव, बंटू तिवारी, ओम हरी चौबे, मुकेश त्रिपाठी, मंटू दुबे, राजू चौधरी, नीलू, जिलाजीत चौधरी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment