<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, January 16, 2023

5 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन

 बस्ती । सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर खण्ड विकास  अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष विष्णु भाष्कर ‘प्रिन्स’ शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम प्रधान ब्लाक मुख्यालय पर एकत्र हुये और मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुये खण्ड विकास अधिकारी राम दुलारे को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाय।


बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष विष्णु भाष्कर ‘प्रिन्स’ शुक्ला ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि ग्राम प्रधान निर्वाचित जन प्रतिनिधि हैं किन्तु शासन स्तर पर उन्हें प्रोत्साहित करने की जगह उत्पीड़न किया जायेगा। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग किया गया है कि मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही एमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित कराने की अनिवार्यता समाप्त किया जाय, मनरेगा की मजदूरी 400 रूपया प्रतिदिन निर्धारित करााया जाय क्योंकि 213 रूपया प्रतिदिन की मजदूरी पर लोग तैयार नहीं है। इसी क्रम में राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की प्रमुख सिफारिशों को लागू करने, ग्राम प्रधानों को सहजता से शस्त्र लाइसेस जारी किये जाने, सहायक सचिव कम डाटा एन्ट्री आपरेटर, शौचालय केयर टेकर एवं ग्राम प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से किये जाने आदि की मांग शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने वालोें में बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष विष्णु भाष्कर ‘प्रिन्स’ शुक्ला के साथ संगठन के महामंत्री सुनील कुमार पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश गोस्वामी, विश्वनाथ सिंह, सुखसागर उपाध्याय, शिव श्याम चौधरी, निसार अहमद, अरविन्द गिरी, सुनील सिंह, संदीप त्रिपाठी, दुर्गेश यादव, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, जंग बहादुर यादव, वेद प्रकाश, विजय प्रसाद चौधरी, रामरेख यादव, विनोद कुमार पाल, अब्दुल रऊफ, रणजीत चौधरी, अशोक वर्मा, प्रेमराज, रामरेख, मेवाती देवी, रामबचन, जगनरायन चौधरी, धु्रवचन्द, लल्लन  चौधरी, रामकोट  चौधरी, अमरेन्द्र कुमार, गीता देवी, अनीता देवी, बलिराम चौधरी, रेखा मिश्रा, रिकूं पाण्डेय, हरि प्रसाद पाण्डेय, राजू, शोभावती, राम सिंह, प्रेमराज, किरन चौधरी, शीला देवी के साथ ही अनेक ग्राम प्रधान शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages