गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन निरन्तर निखर रहा है और वे अपने शानदार खेल कौशल के बल पर देश, भारतीय रेल एवं पूर्वात्तर रेलवे के लिए पदक प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में करौली (राजस्थान) में 10 से 23 जनवरी तक आयोजित 34वाँ हैण्डबाल फेडरेशन कप में पुरूष वर्ग का फाइनल मैच भारतीय रेल एवं सर्विसेज टीम के मध्य खेला गया, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन बदौलत भारतीय रेल की टीम ने पहली बार खिताब हासिल किया ।
भारतीय रेल एवं सर्विसेज टीम के मध्य खेले गये फाइनल मैच में भारतीय रेल ने सर्विसेज टीम को 35-25 से हराकर पहली बार खिताबी जीत दर्ज किया। भारतीय रेल की टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के 07 खिलाड़ियां सर्वश्री सामे वीर, नवीन मलिक, यशवन्त, नन्द किशोर, हैप्पी, भूपेन्द्र एवं रविन्द्र पाल तथा मुख्य कोच अरविन्द यादव ने प्रतिभाग किया ।
इसी प्रकार महिला वर्ग में पूर्वोत्तर रेलवे के नीना शील, सुषमा, मानो, ज्योति शुक्ला, मोनिका, सृष्टि अग्रवाल एवं पवित्र के योगदान से भारतीय रेल महिला हैण्डबाल टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूर्वोत्तर रेलवे के हैण्डबाल खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पूर्वात्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश माहे न एवं महासचिव पंकज कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment