<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 14, 2023

वर्ष-2022 में परिचालनिक सुगमता एवं यात्री सुविधा हेतु स्पेशल गाड़ियों संचलन

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने वर्ष-2022 में परिचालनिक सुगमता एवं यात्री सुविधा हेतु स्पेशल व पूजा व समर गाड़ियों को विशेष गाड़ियों के रूप में संचलन, नई गाड़ियों के संचलन, आवृति में बढ़ोत्तरी, गाड़ियों के मार्ग विस्तार किया है। बनारस एवं वाराणसी जं. स्टेशन के उन्नयन के फलस्वरूप उत्तर रेलवे से 09 जोड़ी ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे को स्थानान्तरित की गई हैं।


स्पेशल व पूजा व समर गाड़ियों को विशेष गाड़ियों के रूप में अप्रैल से दिसम्बर, 2022 तक कुल 752 गाड़ियों का 16595 फेरे (ट्रिप) का संचलन पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से किया गया। इस वित्त वर्ष में माह दिसम्बर, 2022 तक 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित गाड़ी, 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित गाड़ी एवं 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित गाड़ी तथा छोटी लाइन हेतु 05356/05355 मैलानी-बहराइच-मैलानी अनारक्षित गाड़ी सहित कुल 04 जोड़ी गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया। 14119/14120 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की आवृत्ति में त्रैसाप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताह में 05 दिन की गई। इस दौरान 04 जोड़ी गाड़ियों का मार्ग विस्तार किया, इसमें 05440/05441 सीवान-मसरख-सीवान अनारक्षित गाड़ी का थावे तक, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया मेमू का प्रयागराज रामबाग तक, 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस का बठिण्डा तक तथा 14213/14214 वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का बहराइच तक मार्ग विस्तार किया गया। 

उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी स्टेशन पर 09 जोड़ी गाड़ियों को स्थानान्तरित किया गया, जिसमें 17323/17324 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 04202/04201 प्रतापगढ़-वाराणसी विशेष गाड़ी को वाराणसी जं. से बनारस, 14220/14219 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 14265/14266 वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 04249/04250 आनन्द विहार टर्मिनस- वाराणसी विशेष गाड़ी को वाराणसी जं. से बनारस, 14854/14853 जोधपुर- वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से वाराणसी सिटी, 19167/19168 अहमदाबाद- वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्थानान्तरित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages