– जी-20 व्याख्यानमाला से भारत की अध्यक्षता के महत्व के बारे में बढ़ेगी विद्यार्थियों की समझ कुलपति – प्रो. केजी सुरेश
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 17 जनवरी को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत आरआईएस और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से एक विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन होने जा रहा है । जी-20 (G-20) युनिवर्सिटी कनेक्ट इंगेजिंग यंग माइंड नाम से आयोजित व्याख्यानमाला में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश का स्वागत उद्बोधन होगा। आरआईएस के महानिदेशक प्रो.सचिन चतुर्वेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । आरआईएस की रिसर्च एडवारजरी काउंसिल के चेयरमैन एम्ब.एस.टी.देवरे व्याख्यानमाला में अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे । वहीं जागरण जेकसिटी युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संदीप शास्त्री भी कार्यक्रम में विशेष रुप से शामिल होंगे ।
कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने आयोजन के संबंध में कहा कि यह G-20 व्याख्यानमाला पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है । इस कार्यक्रम में हमने शहर के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित किया है । कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा G20 को लेकर क्विज समेत कई प्रतियोगिताएं भी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है जिससे G20 और भारत की अध्यक्षता के बारे में उनकी समझ बढ़े । इस व्याख्यानमाला के समन्वयक डॉ.मणिकंठन नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन 17 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे प्रारंभ होगा । उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसे इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है । बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में शिफ्टिंग के बाद आरआईएस एवं विदेश मंत्रालय के सहयोग से यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है । केरल विश्वविद्यालय के बाद यूनिवर्सिटी कनेक्ट का दूसरा कार्यक्रम भारत में आयोजित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment