यह जानकारी देते हुये आयोजक पं. धु्रव चन्द्र पाठक ने बताया कि 19 जनवरी से सरयू का जल लेकर बाबा झुंगीनाथ धाम तक कलश यात्रा निकाली जायेगी। श्री हनुमान जी के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 18 वीं एवं मां ज्वाला माता के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 12 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कथा व्यास सन्तोष शरण शुक्ल जी महाराज और दयानिधि गोस्वामी आदि संत प्रवचन करेंगे।
बस्ती । पाण्डव युगीन श्री बाबा झुंगीनाथ धाम में 7 दिवसीय सरस संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री हरिनाम महामंत्र यज्ञ एवं सन्त सम्मेलन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया गया है।
No comments:
Post a Comment